How to install Kurukh Font in Computer- Computer में Kurukh (Kudukh) Font कैसे install करें


हेल्लो दोस्तों मेरा नाम ROSHAN TOPPO  और आप सभी को हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है . 



आज इस ब्लॉग में हम आपको सिखायेंगे की कैसे हमारे कंप्यूटर या PC में आदिवाशी भाषा KUDUKH FONTS को  कैसे DOWNLOAD ऑर INSTALL कैसे करेंगे इस बारे में बताएँगे . 
 अक्सर ऐसे होता है की हमलोग कहीं कहीं पे कुडुख भाषा के लिपि में आर्टिकल , सदी कार्ड , बैनर , पोस्टर , इत्यादि में देखने को मिलता है . तो हम सोचते है की इसको कैसे DOWNLOAD और INSTALL करेंगे . 
चलिए हमलोग इसको ३ स्टेप में काम करेंगे .

अगर आपको छोटा मोटा काम के लिए कुडुख में  लिखना है जैसे MS Word में या फिर Power Point  में लिखना होता है  लेकिन UNICODE नहीं मिलने के चलते  computer में ये fonts available नहीं होता है इसलिए आपको अलग से अपने computer में font को install करना पड़ता है|

बहुत सारे लोग जो की computer के field में नए होते हैं और जो पुराने होते हैं उनमें से भी कुछ लोग को कुरुख  font install करने नहीं आता है लेकिन दोस्तों  kudukh font को install करना बहुत ही आसान है तो चलिए आपको हम kudukh font install करने सिखाते हैं|

How to install Kudukh Font in Computer- Computer में kudukh Font कैसे install करें ?

यदि आप अपने computer में कुडुख font install करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुडुख font download करना होगा | आपको हिंदी font internet पर बहुत सारे website पर मिल जायेंगे लेकिन कुछ website पर सभी fonts एक जगह पर नहीं होते हैं इसलिए मैंने सभी fonts के एक जगह पर रखकर एक folder बनाया है जिससे user को आसानी हो |

Step 1: Font को download करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर click करना होगा 

DOWNLOAD NOW

CLICK ON DOWNLOAD BOTTON


या तो Google Search Box में जाइये और Search www.kurukhkhota.com आप सीधा उसका Official Website तक पोहच जायेंगे I 


Step 2: जब आप Font को download कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपने computer में जहाँ पर Font का folder download हुआ है उसे open करना होगा| यह folder Rar file में होगा जिसे सबसे पहले extract करना होगा | Extract करने के लिए सबसे पहले Font folder पर write click करें | अब उसके बाद  Extract to Fonts/ Option पर click करें |


Step 3:
 अब आपका font extract होने में कुछ समय लगेगा | जब font extract हो जायेगा तो एक simple folder में convert हो जायेगा | अब उस folder को open करें और उसके बाद जितने भी fonts हैं उन्हें Ctrl + A click करके select करें यानि की सभी font को एक साथ select करें |

Step 4: Select करने के बाद Font पर right click करें| आप जैसे ही right click करेंगे तो एक drop down menu show होगा जिसमें Install के option पर click करें | अब आपका font install होने लगेगा|


अब आपका font कुछ समय बाद पूरी तरह से install हो जायेगा| उसके बाद आप आसानी से कहीं भी जैसे फोटोशोप में हिंदी लिख सकते हैं |

आपको इस ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताये धन्यवाद . 

Post a Comment

और नया पुराने