आयता पंडित द्वारा रचित प्रार्थनाएँ


स्व. पंडित आयता ओराओं ,जो कुँड़ुख़ समाज के एक विद्वान् उराँव व्यक्ति थे । वह प्रकृति का पूजक थे । आदिवासियों की धर्म "आदि धर्म" के लिये उन्होंने ही कुँड़ुख़ भाषा में प्रार्थना प्रार्थना रचना किये हैं । इनका  साबिक गाँव बेड़ो थाना का हाटू घाघरा है। वर्तमान समय में इनका घर कार्तिक उराँव कॉलेज गुमला के बगल में है। इन्होंने प्रचलित लोक-कथाओं, गानों, संस्कृतियों और रीति-रिवाजों के आधार पर इन प्रार्थनाओं को सुसंगठित किया है। जो निम्नलिखित हैं


अनादि मुंजरना मलका,

निनिम थरमे रअदय बंगायों,

निनिम घरमे रअदय।

उरमी नुम एरा लगदय,

उरमी गेम जोड़गर रअदय,

कोंड़ा-कोंड़ा रअदय बंगा-यो,

कोंडा-कोंडा रअदय।

जन्म-करम चिचकै घरमे,

पोषआ परेदा लगदय बंगायो,

पोषआ परेदा लगदय।

आशिष चिईदय उरुमीगेम,

दया नन्दंय उरुमीगेम,

 डड्रेन एदआ बंगायो,

धर्म डरेन एदआ।

तंगआ जिया लेक्खा धरमे,

ओरमर गहि जियन बंगे,

एरना लूरन चिआ बंगायो,

सिखरना लूर चिआ

पापी गा रअदन पहें,

निनिम धरमे तारोय बंगायो,

निनिमजूनू तारोय,

अनादि मुंजरना मलका,

निनिम धरमे रअदय बंगायो,

निनिम धरमे रअदय।


Post a Comment

और नया पुराने